जर्जर हाथरस जलेसर रोड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस लोकनिर्माण विभाग ने जिले की बदहाल सड़कों की दशा सुधारने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। सितंबर माह के अंत तक इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
जिला मुख्यालय को देहात के इलाकों और प्रमुख कस्बों जोड़ने वाले मार्गों की स्थिति बहुत ही खराब है। हाथरस- जलेसर मार्ग के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए तो ग्रामीणों ने करीब एक माह तक धरना प्रदर्शन किया था। इस मामले की गूंज शासन तक पहुंची तो मुख्यमंत्री ने इस सड़क के निर्माण के आदेश जारी किए थे। हालांकि अभी बजट की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। इस सड़क से करीब 30 गांव जुड़े हुए हैं।
सासनी -नानऊ मार्ग से करीब 25 गांव, मथुरा-सादाबाद-जलेसर रोड 25 गांव, सासनी -विजयगढ़ रोड से 20 गांव जुड़े हैं। इन सड़कों के हालात भी किसी से छिपी नहीं हैं। सड़कें कच्चे मार्ग के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। इन मार्गों के निर्माण के लिए भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किए। अब इन चार मार्गों के निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग ने शासन से 150 करोड़ रुपये मांगे हैं। लोनिवि को शसन स्तर से इन सड़कों के निर्माण के लिए इसी माह धनराशि स्वीकृत होने संकेत मिले हैं। अक्तूबर माह में इन सड़कों का निर्माण शुरू हो सकता है।