स्कूल प्रतीकात्मक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तापमान में बढ़ोतरी के कारण हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा के अनुमोदन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों का समय साढ़े सात बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया था।
अब मौसम सामान्य हो गया है। इसके मद्देनजर बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर सुबह आठ बजे दोपहर दो बजे तक कर दिया है।