शहर के मौहनगंज में जल भराव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार की तड़के सुबह करीब एक घंटे रिमझिम व शाम को झमाझम बारिश हुई। सुबह व शाम को हुई बारिश से मौसम ने करवट ली। बारिश के चलते लोगों ने गर्मी से राहत ली। वहीं झमाझम बारिश के चलते शहर ताल तलैया में तब्दील हो गया है। शहर के चारों तरफ जलभराव व गंदगी की स्थिति बन गई। इस गंदे पानी से होकर ही लोगों को निकलना पड़ा। वहीं बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के सफाई कार्य व नाले सफाई कराने के दावों की धता बता दी है। बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई।
शहर व आसपास के क्षेत्र में रविवार की तड़के सुबह रिमझिम बारिश हुई। वहीं देर शाम झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। बारिश के चलते लोगों की सुबह की दिनचर्या प्रभावित हो गई। लोग बारिश के कारण अपने घरों से निकलकर टहलने व व्यायाम के लिए नहीं जा सके। बारिश शुरू होने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया है। लोगों ने बारिश के आने के बाद गर्मी से राहत ली। सुबह करीब एक घंटे तक रुक रुक कर बारिश हुई। वहीं शाम को झमाझम बारिश ने शहर में जलभराव की स्थिति बना दी ।
ज्यादातर इलाकों में जल भराव व गंदगी हो गई। शहर की नई कॉलोनियों, मौहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई। इस कारण लोगों को गंदे पानी से होकर अपने जरुरी काम निपटाने के लिए निकलना पड़ा। बारिश के कारण शहर के लेबर कॉलानी, रमनपुर, लाला का नगला, श्रीनगर, कैलाश नगर, नगला तंदुला, बीएच ऑयल मिल रोड, मोहन गंज, मुरसान गेट, सहित कई स्थानों पर जलभराव हो गया। जलभराव और कीचड़ के चलते लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा।
वहीं नाले व नालियों के अटे होने के कारण जल निकासी न होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया। इसी के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। गनीमत यह रही कि रविवार होने के कारण कार्यालय बंद रहे तो फरियादियों को इस जलभराव से समस्या नहीं हो सकी।