बच्चे की मौत
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हाथरस जिले में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। 22 अक्तूबर को बुखार से पीड़ित तीन माह के मासूम की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल लेकर आए थे। चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हाथरस के इगलास अड्डा निवासी तीन माह के अशद पुत्र शहीद को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाकर दवा भी दिलाई थी, लेकिन इसके बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। दोपहर को एकाएक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन उसे उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।