मृतक किसान विजय सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के निकट शुक्रवार की शाम को पैदल घर जा रहे किसान को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव मुगलगढ़ी निवासी विजय सिंह (45) पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार की शाम मजदूरी कर पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर किसान की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन किसान को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक ने अपने पीछे छह बच्चों को बिलखते हुए छोड़ा है। हादसे की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराई है।
गांव मुगलगढ़ी निवासी विजय सिंह 45 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार की सांय मजदूरी कर पैदल घर जा रहे थे । जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे । उसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे मौके पर किसान की मौत हो गई । घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । आनन फानन में किसान को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे । जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया ।
किसान की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया और गांव में मातम पसर गया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है । मृतक ने अपने पीछे अन्य परिजनो को अलावा 6 बच्चों को रोता बिलखता छोड़ा है । किसान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । घटना की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने अज्ञात वाहन के खिलाफ कोतवाली दर्ज कराई है।