Himachal: रामसुभग सीएम के प्रधान सलाहकार, आठ आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

Himachal: रामसुभग सीएम के प्रधान सलाहकार, आठ आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल



सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम को आठ आईएएस और 16 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आईएएस अधिकारी और प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा को जल शक्ति विभाग, सचिव कार्मिक अमनदीप गर्ग को वन और शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन को गृह एवं विजिलेंस का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। सचिव सहकारिता सी पालरासू को बागवानी और मंडलायुक्त शिमला संदीप कदम को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह की सोमवार को सेवानिवृत्ति के बाद बिजली बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अभी किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है। कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी सीपी वर्मा को विशेष सचिव उद्योग, मनीष कुमार को विशेष सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार और नवीन तंवर को एडीसी भरमौर नियुक्त किया गया है। विशेष सचिव पर्यटन विजय कुमार को प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

यहां देखें आईएएस अधिकारियों की सूची

16 एचएएस अधिकारी भी बदले, दो को अतिरिक्त कार्यभार

एचएएस अधिकारियों में संयुक्त सचिव प्रशासनिक सुधार मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास और संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. भुवन शर्मा को नगर निगम शिमला में संयुक्त आयुक्त लगाया गया है। महाप्रबंधक एचपीएमसी हितेश आजाद को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तहसीलदार से एचएएस के लिए पदोन्नत हुए कपिल तोमर को एसडीएम करसोग लगाया गया है। अश्वनी कुमार को एडीएम कुल्लू, राहुल चौहान को महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी धर्मशाला, प्रशांत सरकैक को अतिरिक्त निदेशक हिपा, अजित कुमार भारद्वाज को एडीएम मंडी, लायक राम वर्मा को एडीएम नाहन, केवल शर्मा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी के पद पर नियुक्त किया गया है। बाबूराम शर्मा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, पूजा चौहान को संयुक्त निदेशक चंबा मेडिकल कॉलेज, शशिपाल शर्मा को एसडीएम गगरेट, नरेंद्र कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन, कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, सोमिल गौतम को एसडीएम कांगड़ा, प्रकाश चंद आजाद को संयुक्त निदेशक पर्वतारोहण संस्थान मनाली और राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू नियुक्त किया गया है। एडीएम प्रोटोकाल शिमला ज्योति राणा को एडीएम लॉ एंड आर्डर शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

यहां क्लिक कर देखें एचएएस अधिकारियों की पूरी सूची

सेवानिवृत्ति के बाद रामसुभग सिंह को एक साल के लिए फिर बड़ी जिम्मेवारी

राज्य सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह को एक साल के लिए फिर बड़ी जिम्मेवारी दी है। उन्हें प्रधान सलाहकार मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नियुक्ति दी गई है। वह दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने और इसकी खरीदारी से जुड़े मसलों के अलावा ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित नीतिगत मामलों को भी देखेंगे। पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में रामसुभग सिंह को मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने उन्हें सत्ता में आने के बाद कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां दीं।

डॉ. राजेश कौशिक बने कृषि विभाग के निदेशक

सरकार ने डॉ. राजेश कौशिक को पदोन्नति के बाद कृषि विभाग का निदेशक नियुक्त किया है। डॉ. राजेश कौशिक विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात थे और निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।

आईएएस अधिकारी अमिताभ सेवानिवृत्त

जल शक्ति और बागवानी विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी अमिताभ अवस्थी सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए। अवस्थी को सरकार ने ऊर्जा उत्पादकों से वसूले जाने वाले जल उपकर के आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जल्द ही अमिताभ अवस्थी को जल उपकर आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई जाएगी। सरकार ने बीते दिनों ही आयोग के अध्यक्ष सहित तीन सदस्यों की नियुक्ति की है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *