Himachal Weather: रोहतांग सहित लाहौल और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद

Himachal Weather: रोहतांग सहित लाहौल और चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद



लाहौल में बर्फबारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा राजधानी शिमला में रात में हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं।  इसके बाद 14-15 अक्तूबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। चंबा जिला में सोमवार मध्यरात्रि मौसम ने करवट बदली। मौसम के करवट बदलते ही कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़  वाया साच पास मार्ग पर 10 से 12 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वही, जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। उधर, धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। 

हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा

ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहन कर ही घरों से निकलते नजर आए। कुल मिलाकर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हुआ है। बताते चलें कि बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर हुई बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है।  जिस कारण अब पांगी से चंबा के लिए आने वाले पांगीवासियों को जेएंडके, पंजाब समेत हिमाचल की सरहदों को पार कर चंबा पहुंचाना पड़ेगा। इससे लोगों जहां अतिरिक्त किराया देना होगा, वही उन्हें लंबा सफर तय करना होगा।

जिंगजिंगबार और बारालाचा में 20 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी

 मनाली-लेह मार्ग पर भी अब मौसम बदलने लगा है। सोमवार रात को हुई ताजा बर्फबारी से सामरिक महत्व का मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। दोनों तरफ करीब 100 से अधिक वाहन फंस गए हैं। मनाली से लेह जाने वाले सभी वाहनों को दारचा में और लेह से आने वाले वाहनों को सरचू में रोका गया है। मनाली-लेह मार्ग के जिंगजिंगबार और बारालाचा में 20 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं,जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के रिहायशी इलाकों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। रोहतांग पास, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। 

किन्नौर जिले की ऊंची चोटियों में भी ताजा हिमपात

वहीं, किन्नौर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। बर्फबारी से जिले में सेब सीजन भी प्रभावित हो सकता है। 

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *