Home Ministry: केंद्र में आईपीएस प्रतिनियुक्ति के खाली पड़े पदों के बीच स्पेशल डीजी और आईजी की वैकेंसी बढ़ी

Home Ministry: केंद्र में आईपीएस प्रतिनियुक्ति के खाली पड़े पदों के बीच स्पेशल डीजी और आईजी की वैकेंसी बढ़ी



IPS officer
– फोटो : Amar Ujala/ Himanshu Bhatt

विस्तार


केंद्र सरकार में बतौर प्रतिनियुक्ति पर आने वाले ‘आईपीएस’ अफसरों का तय कोटा भर नहीं पा रहा था कि अब स्पेशल डीजी और आईजी पद के लिए निर्धारित वैकेंसी बढ़ा दी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के 11 अगस्त को जारी आईपीएस प्रतिनियुक्ति स्टे्टस के अनुसार, केंद्र में डीजी के लिए 15, एसडीजी के 10, एडीजी के 26, आईजी के 138, डीआईजी के 255 और एसपी के 225 पद स्वीकृत थे। अब 10 अक्तूबर की स्टे्टस रिपोर्ट में डीजी के 15, एसडीजी के 12, एडीजी के 26, आईजी के 146, डीआईजी के 255 और एसपी के 225 पद स्वीकृत दिखाए गए हैं। मौजूदा समय में केंद्र की आईपीएस प्रतिनियुक्ति के लिए डीजी के तीन, एसडीजी का एक, एडीजी के दो, आईजी के 28, डीआईजी के 87 और एसपी के 93 पद खाली पड़े हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की 11 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजी के 15 स्वीकृत पदों में से 2 खाली थे, लेकिन एसडीजी के सभी दस पद भरे हुए थे। एडीजी के 26 पदों में से केवल दो स्थान खाली थे। आईजी के 138 पदों में से 20, डीआईजी के 255 पदों में से 86 और एसपी रैंक के 225 पदों में से 95 पद खाली बताए गए थे। ‘सीबीआई’ में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 73 पदों में से 42 पद खाली पड़े थे, जबकि ‘आईबी’ में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 83 पदों में से 34 पद खाली थे। एनआईए में भी एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 36 पदों में से 7 पद खाली थे। एनपीए में एसपी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 14 पदों में से 8 पद खाली थे।  

केंद्रीय बलों में भी खाली पड़े हैं आईपीएस के पद

बीएसएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 26 पदों में से 9 पद खाली पड़े हैं। सीआईएसएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 20 पदों में से 12 पद खाली पड़े हैं। आईबी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 63 पदों में से 41 पद खाली पड़े हैं। आईटीबीपी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 11 पदों में से 7 पद खाली पड़े हैं। एसएसबी में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 24 पदों में से 10 पद खाली पड़े हैं। सीआरपीएफ में डीआईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 38 पदों में से कोई भी पद रिक्त नहीं दिखाया गया है। सीबीआई में आईजी स्तर पर आईपीएस के लिए पहले 16 पद स्वीकृत थे। अब वह संख्या 18 कर दी गई है। मौजूदा समय में आईजी के छह पद रिक्त हैं। आईबी में आईजी स्तर पर आईपीएस के लिए स्वीकृत 37 पदों में से 6 पद खाली पड़े हैं। तीन मार्च 2023 की स्थिति के अनुसार, विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों, आयोगों और जांच एवं खुफिया एजेंसियों में डीआईजी ‘आईपीएस’ के लिए स्वीकृत 255 पदों में से 77 पद खाली थे। इससे पहले खाली पदों की यह संख्या 120 से 186 के बीच थी।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *