I.N.D.I.A: उद्धव गुट वाली शिवसेना बोली- ‘हिंदुत्व हमारी पहचान’, मुंबई हवाईअड्डे के बाहर लगे भगवा झंडे

I.N.D.I.A: उद्धव गुट वाली शिवसेना बोली- ‘हिंदुत्व हमारी पहचान’, मुंबई हवाईअड्डे के बाहर लगे भगवा झंडे



मुंबई हवाईअड्डे के बाहर लगे भगवा झंडे
– फोटो : एएनआई

विस्तार


भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में होगी। इसमें इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के संयोजक का नाम तय करने के अलावा समन्वय समिति का गठन किए जाने की उम्मीद है। वहीं, बैठक से पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने गुरुवार को मुंबई हवाईअड्डे के बाहर उद्धव की तस्वीरों के साथ भगवा झंडे लगाए।

यह हमारी पहचान

फ्रंटल संगठन भारतीय कामगार सेना (यूबीटी) के सचिव संतोष कदम ने बताया कि मुंबई हवाईअड्डे के बाहर भगवा झंडे लगाए गए हैं। यह हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हमारी पहचान है और भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। गठबंधन के बाकी साथी भी इस पर सहमत होंगे।

‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत’

बता दें, हवाईअड्डे से लेकर बैठक स्थल तक भगवा झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर मोटे अक्षरों में लिखा है ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत’। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला सहित कई विपक्षी नेता शामिल होंगे।  








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *