नीतीश कुमार ने मोबाइल और हिंदी को लेकर कही यह बातें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
30-31 अगस्त को मुंबई में प्रस्तावित I.N.D.I.A. की मीटिंग अब सितंबर की पहली तारीख को होगी। इस तारीख की पुष्टि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में की। 23 जून को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ देशभर के भाजपा-विरोधी दलों की पटना में बैठक कराने वाले नीतीश कुमार ने बताया कि बेंगलुरु की दूसरी बैठक से आगे की बात मुंबई में की जाएगी। ज्यादातर लोग 31 अगस्त को मुंबई पहुंच जाएंगे और उसके अगले दिन, शुक्रवार को बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कई तरह के जो सवाल उठ रहे हैं, उन सभी का जवाब सभी लोगों की राय लेने के बाद बताएंगे। I.N.D.I.A. का संयोजक नीतीश कुमार को बनाए जाने से लेकर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद और कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी की इसमें भूमिका से संबंधित मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने यह बातें कही।
मीटिंग में हर मुद्दे पर बात होगी
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार कहा कि एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी पार्टियों के साथ मीटिंग है। तीसरी बैठक में हमलोग 31 अगस्त को जाएंगे। हमलोग एक सितंबर को मीटिंग में शामिल होंगे। हम तो चाहते ही हैं कि सब लोग एक साथ हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग राज्य को प्रभार दिए जाने के सवाल पर कहा कि मीटिंग में हर मुद्दे पर बात होगी। इसके बाद जो तय होगा, वह आपको बताया ही जाएगा। इस पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा।
लालू प्रसाद को जानबूझ को परेशान कर रहे हैं
चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने की याचिका सीबीआई द्वारा दायर करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जानबूझ कर केंद्र सरकार उन्हें परेशान कर रही है। वह लोग तो जानबूझ कर लोगों को तंग कर रहा है।