ICC वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ ‘दिल जश्न बोले’, खुशी से झूमते नजर आए रणवीर सिंह

ICC वर्ल्डकप से पहले रिलीज हुआ ‘दिल जश्न बोले’, खुशी से झूमते नजर आए रणवीर सिंह



दिल जश्न बोले, रणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ICC वर्ल्डकप  2023 शुरू होने में दो सप्ताह ही बचे हैं। इस इवेंट का एंथम ‘दिल जश्न बोले’ रिलीज कर दिया गया है। इस एंथम को शानदार तरीके से दिखाया गया है। इसमें बॉलीवुड सुपस्टार रणवीर सिंह अहम रोल में हैं। इस गाने को जाने-माने संगीतकार प्रीतम ने बनाया है। 

Movies Clash: 2024 की शुरुआत में ही दिखेगी साउथ बनाम बॉलीवुड के बीच जंग, दो सुपरस्टार्स में होगी टक्कर

एंथम लॉन्च पर क्या बोले रणवीर 

यह एंथम वन डे एक्सप्रेस पर भारत की यात्रा पर ले जाता है। इस तरह के जश्न को वर्ल्डकप से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। रणवीर सिंह ने एंथम लॉन्च को लेकर कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स परिवार का हिस्सा और क्रिकेट फैन होने के चलते आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के एंथम लॉन्च का हिस्सा बनना मेरे लिए बाकई में सम्मान की बात है। यह उस खेल का जश्न है जिसे हम सभी पसंद करते हैं।’ 

Bollywood Actors: भगवान में नहीं है इन स्टार्स की आस्था, मजहब के नाम से भागते हैं दूर

प्रीतम ने एंथम को लेकर कही यह बात

वहीं, प्रीतम ने इस एंथम को लेकर कहा, ‘क्रिकेट देश का सबसे बड़ा जनून है। भारत में सभी क्रिकेट को पसंद करते हैं। अब तक के सबसे बड़े विश्व कप के लिए ‘दिल जश्न बोले’ बनाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यह गाना सिर्फ 1.4 अरब भारतीय प्रशंसकों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है। इसीलिए भारत आएं और इस जश्न के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनें।’   

Shubhneet Singh: शुभनीत सिंह का ‘स्टिल रोलिन’ भारतीय दौरा रद्द, बुक माय शो ने साझा की जानकारी

एंथम से जुड़ीं क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं 

बता दें कि एंथम वीडियो से विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं जुड़ी हैं। इससे अलग-अलग संस्कृति के देशों और फैंस की भावनाएं जुड़ी हैं। जिसे सभी के दिलों और जुंबा पर गूंजने के लिए बनाया गया है। यह एंथम वर्ल्डकप के मौके पर सभी प्रतिस्पर्धी देशों के राष्ट्रीय गौरव के साथ क्रिकेट का प्रतीक बना है। 

TV Actresses: शहनाज गिल से लेकर राखी सावंत तक, ये हसीनाएं नेशनल टेलीविजन पर उड़ा चुकी हैं शादी का मजाक

इस हैशटैग के साथ शेयर करें अपना वीडियो

दुनियाभर के फैंस को भी विश्व की अलग-अलग जगहों पर हुक-स्टेप करने के लिए आमंत्रित किया गया है। फिर चाहे वो क्रिकेट स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, ऐतिहासिक इमारतें या मंच हो। फैंस को बस अपनी एक टीम बनानी है और हुक-स्टेप करके हैशटैग #CWC23 के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करनी है। सबसे अच्छे वीडियोज को एक फैन एंथम तैयार करने के लिए तैयार किया जाएगा, जो क्रिकेट के प्रति लोगों के उत्साह को दिखाएगा।

Welcome 3: ‘वेलकम 3’ को लेकर बेहद उत्सुक हैं लारा दत्ता, रवीना टंडन को लेकर कही यह बात



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *