सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की रैकिंग में भारत के स्टार सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान यह रैकिंग हासिल की थी। इसके बाद से वह लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भी भारी उछाल आया है। उन्होंने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 43 स्थानों की छलांग लगाई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है।