#WATCH | Maharashtra: Raigad’s Rasayani police station witnessed severe waterlogging due to heavy rainfall.
IMD has issued a ‘Red’ alert for Palghar, Raigad for July 19. An ‘Orange’ alert has been issued for Thane, Mumbai and Ratnagiri.
(Video source: Raigad SP Somnath Gharge) pic.twitter.com/w1B3GyEdFb
— ANI (@ANI) July 19, 2023
महाराष्ट्र में एनडीआरएफ तैनात
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि आज भारी बारिश को देखते हुए पालघर और रायगढ़ (महाड) में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है।
बदलापुर-अंबरनाथ रेलवे ट्रैक बंद
बारिश की वजह से शहर के कुछ हिस्सों में काफी पानी भर गया है। इसकी वजह से रेलवे ने बदलापुर-अंबरनाथ रेलवे ट्रैक बंद करने का फैसला लिया। मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि तेज बारिश के चलते ट्रैक को बंद किया गया है।
तेज बारिश से आफत
वहीं, गुजरात में पहले बिपरजॉय और अब तेज बारिश ने आफत मचा रखी है। तेज बारिश के मद्देनजर यहां के गिर सोमनाथ, कच्छ, नवसारी, वलसाड, अमरेली और राजकोट में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है।