Imran Khan: पाक के पूर्व प्रधानमंत्री अदियाला जेल में सेफ नहीं, बुशरा बीबी का आरोप- जहर देकर हो सकती है हत्या

Imran Khan: पाक के पूर्व प्रधानमंत्री अदियाला जेल में सेफ नहीं, बुशरा बीबी का आरोप- जहर देकर हो सकती है हत्या



Bushra Maneka, Imran Khan Wife

विस्तार


इमरान खान करीब एक महीने से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने आशंका जताई है कि इमरान को जेल के भीतर ही जहर देकर मारा जा सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की आशंका जताने वाली बुशरा बीबी का आरोप है कि जेल में बंद इमरान के साथ अमानवीय बर्ताव हो रहा है। उन्होंने संविधान के आर्टिकल 9 और 14 के उल्लंघन का आरोप भी लगाया।

क्या इमरान अरबों के घोटाले के दोषी?

गौरतलब है कि अरबों रुपये के मामले में दोषी पाए गए इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। उनके लिए और अधिक सुरक्षा की मांग करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। दायर याचिका में इमरान खान की जान पर खतरा बताते हुए बुशरा बीबी ने कहा कि इमरान खान को दिए जाने वाले खाने में मिलावट या जहर देकर उनकी हत्या की जा सकती है। बुशरा का आरोप है कि जेल मैनुअल के मुताबिक इमरान को जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।

‘घर से बनाए गए खाने’ की सुविधा देने की अपील

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए गए हैं और पांच अगस्त से ही जेल में बंद हैं। पति की जान खतरे में बताते हुए बुशरा ने सोमवार को इस्लामाबााद हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उन्होंने कुछ पुरानी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, कई दूसरे कैदियों को ‘घर से बनाए गए खाने’ की सुविधा दी गई है लेकिन उनके पति को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

संविधान  के आर्टिकल 9 और 14 का उल्लंघन

बुशरा बीबी का दावा है कि जेल मैनुअल के अनुसार, इमरान खान को जेल में टीवी, न्यूजपेपर, नौकर, गद्दा और कुर्सी-टेबल जैसी चीजें मुहैया कराई जानी हैं। उन्होंने कहा कि इमरान के साथ अमानवीय बर्ताव हो रहा है। पाकिस्तान के संविधान  के आर्टिकल 9 और 14 का उल्लंघन होने का आरोप लगाते हुए बुशरा ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश का सख्त अनुपालन कराने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि उनके पति को जेल मैनुअल के अनुसार तमाम सुविधाएं मिलनी चाहिए।

पौष्टिक खाने के साथ सैर-कसरत की परमिशन भी मांगी

इमरान खान को पौष्टिक खाना दिए जाने के संबंध में मेडिकल ऑफिसर को निर्देश देने की मांग करते हुए बुशरा बीबी ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को सैर और व्यायााम करने की अनुमति भी मिलनी चाहिए। 

इमरान खान अटौक से अदियाला जेल शिफ्ट किए गए

गौरतलब है कि इमरान खान को अदियाला जेल में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने खुद को अटौक जिला जेल में ही रखने की अपील की थी, लेकिन अधिकरियों ने उन्हें अदियाला जेल में शिफ्ट कर दिया। इमरान की गिरफ्तारी के समय पाकिस्तान का माहौल और वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए उनकी जान पर संकट की कई खबरें सामने चुकी हैं। ऐसे में अब इस्लामाबााद हाईकोर्ट बुशरा की अपील पर क्या फैसला सुनाती है, ये देखना दिलचस्प होगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *