इमरान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘जाने तू या जाने ना’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘देल्ही बेली’ जैसी फिल्मों के साथ धमाल मचा चुके इमरान खान पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। हालांकि, काफी दिनों से उनके कमबैक की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इन खबरों पर अभी तक अभिनेता ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था। फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए इमरान खान ने हाल ही में एक इवेंट में अपने कमबैक की पुष्टि कर दी है, जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।
अगले साल तक फिल्मों में दिखाई देंगे इमरान
इमरान खान ने आखिरकार फिल्मों में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। अभिनेता को आखिरी बार साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कंगना रणौत मुख्य भूमिका में थीं। रविवार को इमरान खान ने मुंबई में आईएफपी फेस्टिवल सीजन 13 में हिस्सा लिया और अपनी वापसी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, लेकिन मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और फिल्म निर्माताओं के साथ रचनात्मक बातचीत कर रहा हूं। इसलिए, उम्मीद है, अगले साल तक मैं वापसी करूंगा।’
सिनेमा से प्रभावित थे इमरान खान
सिनेमा के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि सिनेमा के प्रति उनकी सराहना एक दर्शक के रूप में हुई क्योंकि उन्हें फिल्में देखना और हीरो से प्रेरित होना पसंद था। अभिनेता ने कहा कि, ‘एक बच्चे के रूप में सिनेमा ने मुझे हमेशा प्रभावित किया। एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्में देखने में मजा आता था। मुझे याद है जब मैं 8 साल का था, मैंने इंडियाना जोन्स देखी थी और इसने मेरे दिमाग को हिला दिया था। मैंने इंडियाना जोन्स की तरह ही अपने लिए एक भूरे रंग की चमड़े की जैकेट खरीदी थी।’
इस फिल्म में आ सकते हैं नजर
इमरान खान ने बताया कि जैसे वह असल जिंदगी में हैं उनकी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ बिल्कुल वैसी ही थी। अभिनेता बोले, ’80 के दशक में आर्नोल्ड की फिल्मों जैसी एक्शन फिल्मों की लहर थी, लेकिन मैंने खुद को उन हिस्सों में कभी नहीं देखा। मैंने खुद को बैक टू द फ्यूचर जैसी फिल्मों में देखा। मुझे लगता है कि इन किरदारों को भारतीय सिनेमा में कम दर्शाया गया है।’ इन खबरों के बीच कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इमरान एक ड्रामा सीरीज के लिए अब्बास टायरवाला के साथ हाथ मिलाएंगे। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।