वाराणसी में सपा नेता अबू आजमी के ठिकानों पर छापा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में आयकर विभाग के छापे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के नेता व महाराष्ट्र की एक सीट से विधायक अबू आजमी ने सगे- संबंधियों के साथ ही नौकर, ड्राइवर के नाम पर जमीन व आलीशान फ्लैट खरीदे हैं। वरूणा गार्डेंन में फ्लैट और बाबतपुर एयरपोर्ट के पास खरीदी गई जमीन में अबू आजमी की कंपनी के कुछ कर्मचारियों के नाम हैं।
जमीन की खरीद-फरोख्त से संबंधित दस्तावेतों की जांच से पता चला कि शहर के तीन बिल्डरों ने अबू आजमी के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मुंबई में भी अबू आजमी के प्रोजेक्ट पार्टनर हैं। अब बिल्डरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। शहर के बिल्डर पिछले कई वर्षों से अबू आजमी के साथ काम कर रहे हैं।
विनायक ग्रुप के बैंक खातों से लंबा-लंबा ट्रांजेक्शन
आयकर अधिकारियों के अनुसार, बाबतपुर एयरपोर्ट के पास जमीन पर शहर का सबसे बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट बनाया जाना था। यह जमीन भी तीन से चार लोगों के नाम से खरीदी गई है। बिल्डर गणेश गुप्ता, सर्वेश अग्रवाल, मुंबई के एक और बिल्डर ने विनायक प्लाजा प्रोजेक्ट बनाया है।
ये भी पढ़ें: अबू आजमी पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, बनारस में विनायक प्लाजा के दो फ्लोर और 42 फ्लैट सीज