IND A vs PAK A Final Live: रियान पराग ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ दो गेंद पर दो विकेट लिए

IND A vs PAK A Final Live: रियान पराग ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ दो गेंद पर दो विकेट लिए


04:09 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: रियान पराग को मिली दोहरी सफलता

रियान पराग ने पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की है। उन्होंने 28वें ओवर में कहर बरपाते हुए दो गेंदों पर दो विकेट लिए। रियान पराग ने पहली गेंद पर ओमेर यूसुफ को आउट कर दिया। यूसुफ 35 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पराग ने ही उनका कैच लिया। अगली गेंद पर रियान ने कासिम अकरम को आउट कर दिया। अकरम पहली गेंद पर खाता खोले बगैर हर्षित राणा को कैच थमा बैठे।

03:39 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

146 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा है। शाहिबजादा फरहान 62 गेंद में 65 रन बनाकर रन आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। यश ढुल के थ्रो पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने गिल्लियां बिखेर दीं और फरहान को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अब यूसुफ के साथ तैयब ताहिर क्रीज पर हैं।

03:35 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

121 रन के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट गिरा है। सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मानव सूथर ने उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। अब शाहिबजादा के साथ यूसुफ क्रीज पर हैं। 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 136/1 है।

03:16 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: फरहान का अर्धशतक

सैम अयूब के बाद शाहिबजादा फरहान ने भी उसी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 50 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे करने के साथ ही शतकीय सलामी साझेदारी की है। इन दोनों की बेहतरीन साझेदारी ने पाकिस्तान के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी है। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115/0 है।

03:14 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: सैम अयूब का अर्धशतक

सैम अयूब ने 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक सात चौके और एक छक्का लगाया है। उनकी शानदार पारी के चलते पाकिस्तान की टीम बेहतरीन शुरुआत कर चुकी है और विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही हैं।

03:11 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार

पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 100 रन के पार जा चुका है। सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान की जोड़ी ने पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी की है और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा है। पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर की नींव रख चुकी है। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन है।

02:49 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: पावरप्ले में पाकिस्तान ने 69 रन बनाए

पाकिस्तान की टीम को सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 69 रन जोड़े हैं। इन दोनों के बीच शानदार सलामी साझेदारी के चलते शुरुआत से ही मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत हो गई है। अब टीम इंडिया को वापसी करने के लिए गुच्छे में विकेट लेने होंगे।

02:29 PM, 23-Jul-2023

India A vs Pakistan A Live: पाकिस्तान की शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन है। सैम अयूब और शाहिबदाजा अच्छी लय में दिख रहे हैं और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा है।

02:26 PM, 23-Jul-2023

India A vs Pakistan A Live: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शाहिबजादा फरहान और सैम अय्यू ने पारी की शुरुआत की है। भारत के लिए हर्षित राणा पहला ओवर कर रहे हैं। पहले ओवर का खेल होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 13 रन है।

01:48 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।

01:45 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम ही फाइनल में खेल रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मैच में भी टीम इंडिया के पास जीत का आत्मविश्वास होगा। वहीं, पाकिस्तान पर अतिरिक्त दबाव होगा।

12:50 PM, 23-Jul-2023

IND A vs PAK A Final Live: रियान पराग ने गेंदबाजी में बरपाया कहर, पाकिस्तान के खिलाफ दो गेंद पर दो विकेट लिए

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। श्रीलंका में चल रहे पुरुष इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल मुकाबले में रविवार (23 जुलाई) को भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के मशहूर आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में जीत हासिल की थी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *