03:07 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
45 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है। रियान पराग ने शाहिबजादा फरहान को आउट किया है। शाहिबजादा ने 36 गेंद में आठ चौकों की मदद से 35 रन बनाए। पराग की गेंद पर नीतीश रेड्डी ने उनका कैच पकड़ा।
02:56 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 40/2
पाकिस्तान ए की टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं। कप्तान सैम अय्यूब और यूसुफ खाता खोले बिना हंगरगेकर के एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद से शाहिबजादा और हसीबुल्ला ने पाकिस्तान की पारी संभाली है। दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं।
02:25 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: हंगरगेकर ने एक ओवर में दो विकेट लिए
राजवर्धन हंगरगेकर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट में ढकेल दिया है। सैम अय्यूब के बाद उन्होंने युसुफ को भी ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। युसुफ भी अपना खाता नहीं खोल सके। अब शाहिबजादा के साथ हसीबुल्ला क्रीज पर हैं।
02:21 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तानी कप्तान खाता खोले बिना आउट
पाकिस्तान के कप्तान सैम अय्यूब खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया, लेकिन कोई रन नहीं बना सके। राजवर्धन हंगरगेकर ने उन्हें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। अब शाहिबजादा फरहान के साथ ओमैर यूसुफ क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर नौ रन है।
02:09 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: हर्षित राणा ने मेडन ओवर के साथ की शुरुआत
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है। हर्षित राणा ने भारत के लिए पहला ओवर किया और कोई रन नहीं दिए। पाकिस्तान के लिए सैम अय्यूब और शाहिबजादा फरहान ने पारी की शुरुआत की है। पहले ओवर में कप्तान अय्यूब कोई रन नहीं बना सके। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के पांच रन है।
01:41 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान ए: सैम अयूब (कप्तान), हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी।
भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर।
01:39 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: पाकिस्तान ने टॉस जीता
पाकिस्तान के कप्तान सैम अय्यूब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि चिर प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी सूरत में मैच नहीं हारना चाहेंगे।
01:38 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: कासिम से बचना चाहेगी टीम इंडिया
पाकिस्तान के कप्तान हैरिस, कामरान गुलाम, फरहान, आयुब ने पिछले मैच में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। ऑफ स्पिनर कासिम अकरम ने पिछले मैच में 26 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय बल्लेबाजों को कासिम से सावधान रहना होगा।
01:38 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: शानदार लय में हैं भारतीय बल्लेबाज
कप्तान यश ढुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह इस टूर्नामेंट में शतक भी जड़ चुके हैं। उनके अलावा बल्लेबाजों में साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे और वे अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे। रियान पराग, निशांत, हर्षित राणा भी अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
01:24 PM, 19-Jul-2023
IND A vs PAK A Live: रियान पराग ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई, खतरनाक शाहिबजादा को आउट किया
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इमर्जिंग एशिया कप में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से है। यश ढुल की कप्तानी में भारत ए की युवा टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और छठी जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, पाकिस्तान ए की कोशिश भारत को हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल करने की होगी।