IND vs AFG: भारत ने विश्व कप में सातवीं बार 250+ का लक्ष्य हासिल किया, सफल चेज में रोहित का रिकॉर्ड तीसरा शतक

IND vs AFG: भारत ने विश्व कप में सातवीं बार 250+ का लक्ष्य हासिल किया, सफल चेज में रोहित का रिकॉर्ड तीसरा शतक



भारत बनाम अफगानिस्तान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व कप 2023 में भारत का विजयी अभियान जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्ता ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए थे। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन और अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन की पारी खेली थी।

जवाब में भारत ने 35 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के की मदद से 131 रन की पारी खेली। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, विराट कोहली 56 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत का अगला मैच अब 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ है।

Rohit Sharma and Ishan Kishan added 156 for the opening wicket, India vs Afghanistan, ODI World Cup, Delhi, October 11, 2023

विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए उच्चतम लक्ष्य

  • 288 बनाम जिम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
  • 275 बनाम श्रीलंका, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
  • 274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
  • 273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
  • 265 बनाम श्रीलंका, हेडिंग्ले, 2019

दिल्ली में वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया

  • 278 रन – भारत बनाम श्रीलंका, 1982
  • 273 रन – भारत बनाम अफगानिस्तान, 2023
  • 272 रन – श्रीलंका बनाम भारत, 1996
  • 239 रन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1986
  • 238 रन – भारत बनाम इंग्लैंड, 2011

भारत ने विश्व कप में रिकॉर्ड सातवीं 250+ का लक्ष्य हासिल किया

भारत ने वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड सातवीं बार 250 से ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। बाकी टीमों को देखा जाए तो किसी ने भी पांच से ज्यादा बार 250 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं किया है। वहीं, विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किए गए लक्ष्य में रोहित का यह तीसरा शतकीय योगदान रहा। इस मामले में वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के रमीज राजा और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया।

Virat Kohli looked fluent from get go, India vs Afghanistan, ODI World Cup, Delhi, October 11, 2023



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *