IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता; पहले गेंदबाजी चुनी, स्मिथ कर रहे कप्तानी

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता; पहले गेंदबाजी चुनी, स्मिथ कर रहे कप्तानी


12:49 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live: इंदौर में अजेय है भारत

भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था। तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया यहां छह वनडे खेली है। इस दौरान सभी मैच जीतने में सफल हुई है। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात है तो दोनों टीमें यहां एक बार आमने-सामने हो चुकी है। 2017 में टीम इंडिया ने उसे पांच विकेट से हराया था।

12:40 PM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live: दूसरा वनडे नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है और वह अपने परिवार के साथ हैं। कुछ दिन पहले ही वह पिता बने हैं। उन्होंने बेटे का नाम अंगद रखा है। बीसीसीआई ने बुमराह के बारे में जानकारी देते हुए लिखा “जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए हैं। वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें एक छोटा ब्रेक दिया है। दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं। राजकोट में होने वाले आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे।”

11:10 AM, 24-Sep-2023

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता; पहले गेंदबाजी चुनी, स्मिथ कर रहे कप्तानी

Live Cricket Score Today, India vs Australia ODI 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। दोनों टीमों के बीच दूसरी सीरीज इसी साल मार्च में हुई थी, जो ऑस्ट्रेलिया के नाम रही थी। टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *