04:22 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: मोहाली में बारिश रुकी
मोहाली में बारिश रुक चुकी है और खेल में ज्यादा खलल नहीं पड़ा है। खेल फिर से शुरू हो चुका है।
04:07 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: बारिश ने डाला मैच में खलल
मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में बारिश ने खलल डाला है और खेल को फिलहाल रोक दिया गया है। पिच को कवर्स से ढक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 35.4 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 21 और जोश इंगलिश तीन रन बनाकर नाबाद हैं।
03:53 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: केएल राहुल के कमाल से भारत का मिला विकेट
भारतीय टीम को चौथी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। लंबे समय के बाद वनडे खेल रहे अश्विन ने मैच में अपना पहला विकेट लिया। 33वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्नश लाबुशेन को केएल राहुल ने स्टंप आउट कर दिया। राहुल ने विकेट के पीछे शानदार कीपिंग की। उन्होंने लाबुशेन की थोड़ी सी गलती का फायदा उठाया और स्टंप कर दिया। लाबुशेन 49 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। लाबुशेन के आउट होने के बाद जोश इंगलिश बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 33 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। कैमरन ग्रीन 15 और इंगलिश एक रन बनाकर नाबाद हैं।
03:37 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया की टीम के 150 रन पूरे हो गए। उसने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर 150 रन के आंकड़े को छुआ। कैमरन ग्रीन के साथ मार्नश लाबुशेन क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। लाबुशेन ने 40 गेंद पर 36 और ग्रीन ने 24 गेंद पर 12 रन बनाए हैं।
03:04 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
112 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। स्टीव स्मिथ 60 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब मार्नस लाबुशेन के साथ कैमरन ग्रीन क्रीज पर हैं। 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/3 है।
02:55 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/2 है।
02:50 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: डेविड वॉर्नर अर्धशतक लगाकर आउट
98 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। डेविड वॉर्नर 53 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। वॉर्नर ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। अब स्टीव स्मिथ के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।
02:43 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: वॉर्नर का अर्धशतक
डेविड वॉर्नर ने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 29वां अर्धशतक है। स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने शानदार साझेदारी की है और ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छी स्थिति में ले आए हैं। 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86/1 है।
02:25 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: वॉर्नर-स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी संघर्ष किया है, लेकिन अपना विकेट बचाए हुए हैं और अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं। 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58/1 है।
02:15 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 42 रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है।
02:12 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live: श्रेयस ने वॉर्नर को जीवनदान दिया
श्रेयस अय्यर ने 14 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को जीवनदान दिया है। शार्दुल की गेंद पर श्रेयस ने मिड ऑफ पर आसान कैच छोड़ा। श्रेयस की यह गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।
02:02 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live: वॉर्नर-स्मिथ ने संभाली पारी
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला है। भारतीय तेज गेंदबाज शानदार लय में हैं और लगातार दोनों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन दोनों अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं। आठ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/1 है।
01:33 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
चार रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला विकेट गिरा है। मिचेल मार्श चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है।
Early success for #TeamIndia!
A wicket for @MdShami11 as Shubman Gill takes the catch.
Australia lose Mitchell Marsh.
Live – https://t.co/F3rj8GI20u… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cNcwJeQiXN
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
01:14 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS 1st ODI Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच कुल 146 मैच हुए हैं, भारत इनमें से 54 और ऑस्ट्रेलिया 82 मैच जीता है। वहीं, 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच 67 वनडे हुए हैं। भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 मैच जीते हैं। वहीं, पांच मैच बेनतीजा रहे हैं। मोहाली के मैदान पर दोनों टीमें पांच बार आमने-सामने हुई हैं और चार बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, जबकि भारत सिर्फ एक मैच जीता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने आंकड़े बेहतर करना चाहेगी।
01:07 PM, 22-Sep-2023
IND vs AUS 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एडम जैम्पा।
भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।