IND vs BAN Live Score: छह विकेट बांग्लादेश का स्कोर 60 रन के पार, साई किशोर ने तीन विकेट लिए

IND vs BAN Live Score: छह विकेट बांग्लादेश का स्कोर 60 रन के पार, साई किशोर ने तीन विकेट लिए


07:45 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा

58 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर चुके हैं। साई किसोर ने अफीफ हुसैन को सात रन के स्कोर पर आउट किया। शिवम दुबे ने उनका कैच पकड़ा। यह इस मैच में उनका तीसरा विकेट है। अब जाकिर अली और मृतुंजय चौधरी क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 60 रन है।

07:44 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। अफीफ हुसैन और जाकेर अली क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे।

07:42 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी

45 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और रवि साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, तिलक वर्मा को एक सफलता मिली। बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल मैच में संघर्ष कर रही है। 

07:30 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के चार विकेट गिरे

36 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। परवेज हुसैन 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तिलक वर्मा ने उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया है और इस टीम के लिए 100 रन का स्कोर हासिल करना भी मुश्किल होगा। अफीफ हुसैन के साथ शहादत हुसैन क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 40 रन है।

07:17 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है। जाकिर हसन खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। अब परवेज हसन के साथ अफिफ हुसैन क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन है।

07:15 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। सैफ हसन दो गेंद में एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

07:14 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

18 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा है। रवि साई किशोर ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने महमुदुल हसन जॉय को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन ने 10 गेंद में पांच रन बनाए।

07:04 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: परवेज-महमूदुल क्रीज पर

चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 18 रन बना लिए हैं। फिलहाल महमूदुल पांच रन और परवेज 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

06:50 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश की पारी शुरू

बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन जॉय और परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग के लिए उतरे हैं। अर्शदीप ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट गंवाए एक रन है। गेंद काफी स्विंग हो रही है। ऐसे में भारत के चार स्पिनर खिलाने का फैसला कितना सही साबित होगा यह समय बताएगा। अर्शदीप का साथ शिवम दुबे निभा रहे हैं। वह दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं। चार स्पिनर में शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर हैं।

06:31 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं


शाहबाज अहमद टी20 डेब्यू कर रहे हैं
– फोटो : सोशल मीडिया

भारत: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश: जाकर अली (विकेटकीपर), परवेज हुसैन इमोन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, रकीबुल हसन, रिपोन मंडल।

06:24 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई। भारतीय कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। शाहबाज बाएं हाथ के स्पिनर के साथ-साथ लोअर ऑर्डर के अच्छे बैटर भी हैं। शाहबाज भारत के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। वह पहले ही तीन वनडे खेल चुके हैं। शाहबाज के आने के साथ ही टीम इंडिया सिर्फ एक स्पेशलिस्ट पेस बॉलर के साथ मैदान में उतरी है। अर्शदीप सिंह एकमात्र तेज गेंदबाज होंगे। वहीं, ऑलराउंडर शिवम दुबे तेज गेंदबाजी में उनका साथ निभाएंगे। वहीं, टीम इंडिया चार स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है। शाहबाज के अलावा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और आर साई किशोर प्लेइंग-11 में शामिल हैं। भारत की बल्लेबाजी में भी डेप्थ आया है।

06:23 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: टॉस के लिए दोनों कप्तान आए

टॉस के लिए दोनों कप्तान आ चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और सैफ हसन मैच रेफरी के साथ मैदान पर आ चुके हैं।

06:17 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: हांगझोऊ में कुछ देर पहले हो रही थी बारिश

हांगझोऊ में कुछ देर पहले बारिश हो रही थी। हालांकि, अब बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटा लिए गए हैं। टॉस में भी शायद इसी वजह से देरी हो रही है। हालांकि, इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

12:20 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live: भारत ने नेपाल और बांग्लादेश ने मलयेशिया को हराया था

टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराया था। बांग्लादेश की बात करें तो उसने मलयेशिया के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर मात्र 116 रन बनाए थे। जवाब में मलयेशिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन बना सकी थी। 

12:16 AM, 06-Oct-2023

IND vs BAN Live Score:

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी और साथ ही देश के नाम कम से कम रजत पदक पक्का करना चाहेगी। बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया पर सिर्फ दो रन से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की कप्तानी सैफ हसन कर रहे हैं। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *