IND vs BAN Live Score: 15 पर बांग्लादेश को दूसरा झटका, लिटन के बाद तंजीद बोल्ड, शमी-शार्दुल को एक-एक सफलता

IND vs BAN Live Score: 15 पर बांग्लादेश को दूसरा झटका, लिटन के बाद तंजीद बोल्ड, शमी-शार्दुल को एक-एक सफलता


03:21 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को दूसरा झटका

चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल को सफलता मिली। इससे पहले तीसरे ओवर में शमी ने लिटन दास को बोल्ड किया था। लिटन खाता भी नहीं खोल सके थे। चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट गंवाकर 20 रन बना लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। अनामुल हक अब तक खाता नहीं खोल सके हैं।

03:14 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बांग्लादेश को पहला झटका

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया। लिटन खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तंजीद हसन और अनामुल हक क्रीज पर हैं। 

03:08 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: मैच शुरू

बांग्लादेश  के तंजीद हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने पांच रन दिए। 

02:35 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

02:32 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। विश्व कप और खिलाड़ियों के वर्कलोड और चोटिल होने के डर को देखते हुए रोहित ने यह फैसला लिया। हिटमैन फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहते हैं। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है।

02:16 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: तिलक वर्मा कर रहे डेब्यू

तिलक वर्मा को रोहित शर्मा ने वनडे कैप सौंपी। वह वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने पांच मैचों में 57.67 की औसत और 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि तिलक के आने से किसे बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। केएल राहुल या ईशान किशन में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है। बांग्लादेश के लिए तंजिम हसन वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

02:14 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: श्रेयस अय्यर ने नेट्स में की बल्लेबाजी, खेलने की संभावना

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर निगाहें लगी होंगी क्योंकि वह पीठ की जकड़न के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ ‘सुपर फोर’ मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, उन्होंने गुरुवार को बिना किसी परेशानी के नेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जो टीम के लिए अच्छी खबर है, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट मुंबई के इस खिलाड़ी को उबरने के लिए कुछ अतिरिक्त समय देना चाहता है तो वह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक विकल्प को आजमा सकता है।

02:14 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: अक्षर का फॉर्म चिंता का विषय

‘थिंक टैंक’ के लिए अक्षर पटेल के गेंदबाजी ग्राफ में गिरावट चिंता की बात होगी क्योंकि उन्हें रवींद्र जडेजा के कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। बाएं हाथ का यह स्पिनर न तो विकेट ही चटका पा रहा है और न ही रन गति पर लगाम कस पा रहा है। अक्षर ने इस साल सात वनडे खेले हैं और छह के इकॉनमी रेट से केवल तीन विकेट ही झटक सके हैं। उन्हें अपने खेल में शीघ्र सुधार करने की जरूरत है।

02:13 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: बुमराह को दिया जा सकता है आराम

वर्कलोड मैनेजमेंट का यह सवाल विशेषकर गेंदबाजों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में अभी तक महज 12 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच और श्रीलंका के खिलाफ सात ओवर शामिल है। नेपाल के खिलाफ वह खेले ही नहीं थे। इसलिए यह बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह एक और मुकाबले में गेंदबाजी करना चाहते हैं या फिर सीधे 17 सितंबर को फाइनल के लिए उतरेंगे।

वहीं, मोहम्मद सिराज ने इस टूर्नामेंट में 19.2 ओवर और हार्दिक पांड्या ने 18 ओवर डाले हैं। ये ओवर भले ही ज्यादा नहीं लगे, लेकिन कोलंबो की उमस इतनी ज्यादा है कि गेंदबाज की काफी ऊर्जा कम हो जाती है इसलिए टीम मैनेजमेंट इनमें से एक को ब्रेक देना चाहेगा। इस संदर्भ में बात करें तो अगर बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह या सिराज की जगह शमी मैदान में उतरें तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा।

02:13 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live: फाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया

फाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम शुक्रवार को कोलंबो में एशिया कप के ‘सुपर फोर’ के आखिरी मैच में पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश के खिलाफ अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम गहराई से सोचेगी कि अपनी पहली पसंद की टीम को ज्यादा से ज्यादा ‘गेम टाइम’ दिया जाए या फिर अगले महीने घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से पहले अपने कुछ संभावित खिलाड़ियों को मौका दिया जाए।

01:33 PM, 15-Sep-2023

IND vs BAN Live Score: 15 पर बांग्लादेश को दूसरा झटका, लिटन के बाद तंजीद बोल्ड, शमी-शार्दुल को एक-एक सफलता

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय है। टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल से पहले इस मैच को तैयारी के तौर पर देखेगी।





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *