भारत बनाम बांग्लादेश एशियान गेम्स सेमीफाइनल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उसका सामना बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराया था। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी और साथ ही देश के नाम कम से कम रजत पदक पक्का करना चाहेगी। बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया पर सिर्फ दो रन से जीत दर्ज की थी। बांग्लादेश की कप्तानी सैफ हसन कर रहे हैं। यह मैच शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी छह बजे होगा।