भारत और बांग्लादेश की टीमें आज सुपर-फोर राउंड के में आमने-सामने होंगी। इस मैच के साथ एशिया कप के सुपर फोर राउंड का अंत हो जाएगा। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में यह मैच भारत के लिए फाइनल से पहले सिर्फ अपनी तैयारियों की परख के लिए होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट (DLS), पाकिस्तान को सुपर-4 मुकाबले में 228 रन, श्रीलंका को 41 रन से हराया है। हालांकि, भारत के चारों मुकाबले बारिश से बाधित रहे हैं। कोलंबो में भारी बारिश की वजह से सुपर फोर का लगभग हर मैच बाधित रहा है। ऐसे में भारत-बांग्लादेश मैच में भी बारिश के खलल डालने की संभावना है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, आज कोलंबो में 65 प्रतिशत बारिश की संभावना है। सुबह के समय वहां आंधी-तूफान के रहने की संभावना है। वहीं, शाम पांच बजे से से लेकर रात नौ बजे तक भी बीच-बीच में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है। पूरे मैच के दौरान आसमान बादल से ढके रहने की संभावना है। शुक्रवार को कोलंबो में बादल से आसमान ढके रहने की संभावना 90 प्रतिशत है। ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि, पूरे मैच के धुलने की संभावना बेहद कम है। बीच-बीच में बारिश से खलल डल सकता है। ओवर्स में कटौती और डकवर्थ लुईस नियम के इस्तेमाल की भी संभावना है।
आज कोलंबो का मौसम
दोपहर 1 बजे: तापमान – 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 34 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे: तापमान – 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 34 फीसदी
दोपहर 3 बजे: तापमान – 31 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 39 फीसदी
शाम 4 बजे: तापमान – 30 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 49 फीसदी
शाम 5 बजे: तापमान – 29 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 61 फीसदी
शाम 6 बजे: तापमान – 29 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 61 फीसदी
शाम 7 बजे: तापमान – 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 49 फीसदी
रात 8 बजे: तापमान – 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 47 फीसदी
रात 9 बजे: तापमान – 29 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 51 फीसदी
रात 10 बजे: तापमान – 28 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 38 फीसदी
रात 11 बजे: तापमान – 27 डिग्री सेल्सियस, बारिश की संभावना – 32 फीसदी
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मदद के लिए जानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। भारत-श्रीलंका मैच में स्पिनर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच गुरुवार को हुए मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिली और स्पिनर्स की काफी धुनाई हुई थी। श्रीलंका ने 42 ओवर में 252 का स्कोर आसानी से चेज कर लिया था और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है और ओवर्स में कटौती भी की जा सकती है। मैच के नतीजे के लिए पूरे 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। एशिया कप का फाइनल भी 17 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
आर प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे रिकॉर्ड्स और स्टैट्स
इस स्टेडियम ने 145 वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमें केवल 56 बार विजयी रहीं। 79 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की। कोलंबो में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर रन लगाने पर ध्यान देते हैं। हालांकि, श्रीलंका में बारिश के मौसम को देखते हुए, कप्तान आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने को लेकर 100% आश्वस्त नहीं होंगे।
कोलंबो की परिस्थितियां आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को समान रूप से मदद करती हैं। मध्यम तेज गेंदबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 2009 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में इस मैदान पर छह विकेट हासिल किए थे। यहां कुछ अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े हैं जिन्हें जानना आवश्यक है:
कुल वनडे मैच: 145
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 79
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती: 56
मैच टाई: 0
रद्द किए गए मैच: 8
हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर: 169 – कुमार संगकारा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013