राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
करीब एक साल तक टीम से दूर रहने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह को कप्तान बनाया गया। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।
बुमराह ने भारत के लिए पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था। उसके बाद से वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम इंडिया से दूर रहे हैं। यह भारत में अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। हालांकि, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है।