IND vs IRE 1st T20 Live: भारत की युवा टीम पर जीत हासिल करना चाहेगा आयरलैंड, टॉस थोड़ी देर में

IND vs IRE 1st T20 Live: भारत की युवा टीम पर जीत हासिल करना चाहेगा आयरलैंड, टॉस थोड़ी देर में


06:02 PM, 18-Aug-2023

IND vs IRE 1st T20 Live: मैच में बारिश का साया

इस मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं। डबलिन के मैदान में सुबह से काफी बारिश हो चुकी है। हालांकि, मैच के समय मौसम साफ रहने पर खेल होने की पूरी संभावना है। खेल की शुरुआत में बारिश की संभावना 67 फीसदी है। 18 अगस्त के लिए डबलिन में पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। अगर बारिश तेज हुई मैच धुल भी सकता है।

05:50 PM, 18-Aug-2023

IND vs IRE 1st T20 Live: भारत की युवा टीम पर जीत हासिल करना चाहेगा आयरलैंड, टॉस थोड़ी देर में

Live Cricket Score Today , India vs Ireland (IND vs IRE) 1st T20: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेंगी। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और कप्तान बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे कुछ खिलाड़ी वापसी भी कर रहे हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी यादगार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। वहीं, आयरलैंड की कोशिश अनुभवहीन भारतीय टीम को हराने की होगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *