भारत बनाम आयरलैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी0 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। वह टी20 में देश के 11वें कप्तान होंगे। बुमराह 25 सितंबर, 2022 को अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टी-20 मैच के बाद बुमराह चोटिल हो गए। उन्हें बाद में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। बुमराह लगभग 11 माह बाद आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज उतरने जा रहे हैं।
बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ 12 ओवर फेंकने को मिलेंगे, लेकिन इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को यह पता लग जाएगा कि वह एशिया कप और विश्व कप के लिए खेलने को तैयार हैं या नहीं। इस सीरीज के जरिए 23 सितंबर से होने जा रहे हांगझोऊ एशियाई खेलों की तैयारियां भी निशाने पर होंगी।