भारत बनाम आयरलैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित किया।
इस मैच में भारत के लिए दो तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेला और पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा भले ही अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन वनडे में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी पर भी सभी की नजरें थीं और उन्होंने भी दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों तेज गेंदबाज सर्जरी के बाद मैदान में वापसी कर रहे थे और दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया।