सुनील छेत्री और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम का सामना लेबनान से जारी है। हाफ टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाई हैं। स्कोर अभी भी 0-0 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के फैंस को पहले गोल का इंतजार है। भारत ने मैच के पहले हाफ में पकड़ बनाए रखी। उसने 63 प्रतिशत पजेशन अपने पास रखा। टीम इंडिया ने गोल के लिए पांच प्रयास किए, इसमें से एक टारगेट पर रहा। वहीं, लेबनान ने सात प्रयास किए। उसके दो शॉट टारगेट पर रहे।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उसने पाकिस्तान और नेपाल को शिकस्त दी थी। वहीं, कुवैत के खिलाफ उसका अंतिम ग्रुप मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। भारत अगर सेमीफाइनल में जीत लेता है तो वह कुवैत के खिलाफ चार जुलाई को फाइनल मैच खेलेगा। भारत ने इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में इंटरकाॅन्टिनेंटल कप के लीग मैच में लेबनान को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था। उसके बाद टूर्नामेंट के फाइनल में उसे 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।