06:54 AM, 21-Sep-2023
IND vs MAL Live: भारत की तूफानी शुरुआत
कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने शुरुआती चार ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए हैं। मंधाना 12 गेंदों में 18 रन और शेफाली 12 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
06:28 AM, 21-Sep-2023
IND vs MAL Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मलयेशिया: आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (विकेटकीपर), माहिरा इज्जती इस्माइल, आइना नजवा, वान नूर जुलाइका, नूर एरियाना नात्स्या, एश्या एलीसा, नूर दानिया सियुहादा, निक नूर एटिएला।
06:22 AM, 21-Sep-2023
IND vs MAL Live: मलयेशिया ने जीता टॉस
मलयेशिया ने जीत टॉस
एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबला में मलयेशिया ने भारत के खिलाफ टॉस लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
11:58 PM, 20-Sep-2023
IND vs MAL Women’s Cricket Live: 57 पर भारत को पहला झटका, कप्तान मंधाना आउट, एशियन गेम्स का चल रहा मैच
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम हांगझोऊ एशियाई खेलों में अपने अभियान का आगाज करने उतरी है। शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला है। उसका सामना मलयेशिया से है। भारत को यहां से तीनों मुकाबले नॉकआउट के खेलने हैं। हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है और उनकी गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं।