भारत के कप्तान रोहित शर्मा और नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत एशिया कप में अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार (चार सितंबर) को खेलेगा। ग्रुप-ए में दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होगा। भारत और नेपाल के बीच यह मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर टीम इंडिया अपना पहला मैच शनिवार को खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका तो मिला, लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं होने दी।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कैंडी की पिच पर तूफानी गेंदबाजी की। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर भारत के सभी 10 विकेट लिए थे। एशिया कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट लिए। नेपाल और भारत के बीच मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलती है। इसे देखते हुए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव भी कर सकती है।