धर्मशाला स्टेडियम।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम विश्व कप के मौजूदा संस्करण में अपना पांचवां मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। रविवार (22 अक्तूबर) को होने वाले इस मुकाबले में पर सबकी नजरे हैं। भारत और न्यूजीलैंड ही दो ऐसी टीमें हैं जो इस बार एक भी मैच नहीं हारी है। दोनों ने अपने चारों मैच जीते हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। हालांकि, मैच पर बारिश का साया है और ऐसा होता है तो प्रशंसकों का मजा किरकिरा हो सकता है।
विश्व कप में भारत की पिछली हार न्यूजीलैंड के हाथों ही मिली थी। कीवी टीम ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराया था। वह मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ। भारतीय टीम इस मैच में जब उतरेगी तो उसकी नजर हिसाब बराबर करने पर होगी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी।