भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईसीसी ने भारत में होने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत अपना तीसरा मैच 15 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के स्टेडियम में खेलेगा। इस मैच को लेकर फैंस के बीच अभी से क्रेज है और उन्होंने होटल्स की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी वजह से 15 अक्तूबर को होटल्स के दाम आसमान छू रहे हैं। क्रिकेट फैंस के मुताबिक, 15 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर होटल्स के दाम लगभग दस गुना तक बढ़ गए हैं।