रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ स्टैट्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशिया कप का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा उम्मीदें उनके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली से हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कई मौकों पर टीम इंडिया को अपने दम पर जीत दिलाई है। पाकिस्तान के खिलाफ भी शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा जब दोनों के बल्ले से रन नहीं निकला हो। ऐसे में हम आपको पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित और कोहली के बैटिंग रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं। इन 15 मैचों में वनडे के साथ-साथ टी20 मैच भी शामिल हैं।