12:50 PM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 घोषित
मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में खेलने वाली टीम में बाबर आजम ने एक भी बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पांच साल बाद भारत के खिलाफ वनडे में खेलेगा। कैंडी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर फहीम अशरफ टीम में नहीं थे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में मौका मिला था और वह अब अगले मैच में भी खेलेंगे। वह 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलेंगे। तब एशिया कप के मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
12:33 PM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Live Score: दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सऊद शकील।
11:40 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Live: राहुल का प्रदर्शन
राहुल का 2019 के बाद से प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 2019 में 13 मैचों में 47.67 के औसत से 572 रन बनाए। 2020 में नौ मैचों में 55.38 के औसत से 443 रन, 2021 में तीन मैचों में 88.50 के औसत से 108 रन, 2022 में 10 मैचों में 27.89 के औसत से 251 रन और 2023 में छह मैचों में 56.50 के औसत से 226 रन कूटे हैं।
11:04 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Match Live: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की संभावना
आज भारत पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश की संभावना है। मैच के दौरान 49 से 69 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगी। कल रिजर्व-डे रखा गया है। मैच पूरा होने के लिए दोनों पारियों में 20-20 ओवर का खेल जरूरी है।
11:02 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Match Live: भारत ने पिछले मैच में नेपाल को हराया था
भारत ने अपने पिछले मैच में नेपाल को 10 विकेट से हराया था। बारिश से बाधित उस मैच में नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 230 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में 10 विकेट रहते हासिल कर लिया था।
10:42 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Match Live: गेंदबाजी हुई मजबूत
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हो गई है। ग्रुप मैच में बुमराह टीम में शामिल थे, लेकिन बारिश के कारण टीम की गेंदबाजी नहीं आई। आज के मैच में बुमराह, सिराज और शार्दुल खेल सकते हैं। शार्दुल ने प्रैक्टिस सेशन में बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग प्रैक्टिस भी की थी।
10:15 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Live: नंबर पांच के लिए किसका दावा मजबूत?
भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम रहेगा। ईशान ने पिछले लगभग एक महीने में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वहीं, नंबर पांच पर राहुल का भी औसत शानदार है। ईशान ने अपने वनडे करियर में सिर्फ एक बार नंबर पांच पर बल्लेबाजी की है और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में, जहां उन्होंने 82 रन बनाए थे। वहीं, राहुल ने वनडे में नंबर पांच पर 18 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 53 की औसत स 742 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
10:14 AM, 10-Sep-2023
IND vs PAK Live: पिछले मैच में बारिश ने खलल डाला था
अगर रविवार को बारिश आती है और खेल जहां रुक जाएगा और तो सोमवार को वहीं से शुरू होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में भी बारिश ने बाधा पहुंचाई थी। उस मैच में भारतीय टीम ने तो अपनी पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान अपनी पारी नहीं खेल पाया था।
08:56 AM, 10-Sep-2023
IND Vs PAK Live: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दोपहर तीन बजे से, क्या आज बारिश फिर बनेगी विलेन?
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।