शुभमन गिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का विजयी सफर जारी है। लीग राउंड के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और फिर दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया का सामना इस विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्तूबर को खेला जाएगा।
ब्रॉडकास्टर्स से लेकर फैंस तक, सभी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव वाली स्थिति में मैच जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेल रहे शीर्षक्रम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की। रोहित शर्मा ने शतक जड़ा, जबिक ईशान ने भी बहुमुल्य 47 रन बनाए।