विकेट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन
– फोटो : ICC/Twitter
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत बुधवार (12 जुलाई) को हुई। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत मैच में अच्छी नहीं रही और भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उसके दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। अश्विन ने पहले दिन लंच तक दो विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर इतिहास रच दिया।
अश्विन ने वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को भी आउट किया। उन्होंने तेजनारायण को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद ब्रैथवेट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अश्विन उनके खिलाफ भी खेल चुके हैं और उन्हें चार बार आउट कर चुके हैं। अश्विन ने चंद्रपॉल को 2011 और 2013 में आठ पारियों में चार बार पवेलियन भेजा था।