भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के सामने पेस बैटरी के चयन को लेकर दुविधा है। बीते एक दशक में विदेशी धरती पर भारतीय टीम की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा है, लेकिन इस दौरे पर ऐसा नहीं है। उसके पास मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज नहीं है। वहीं, मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग पक्का है। ऐसे में बाकी बचे दो स्थानों के लिए चार पेसर्स के बीच जंग है। हालांकि, वेस्टइंडीज कि पिचों का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स के साथ भी मैदान पर उतर सकती है। आइए जानते हैं…