सूर्यकुमार यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की। फिलहाल वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टी20 शनिवार को खेला जाएगा। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्या ने 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।