06:37 PM, 01-Aug-2023
IND vs WI 3rd ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जायडेन सेल्स।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
06:35 PM, 01-Aug-2023
IND vs WI 3rd ODI Live: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में दोनों मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है। ऐसे में होप ने एक बार फिर यही फैसला किया है। वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं, भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। अक्षर पटेल और उमरान मलिक की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।
06:20 PM, 01-Aug-2023
IND vs WI 3rd ODI Live: पहला मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज की शानदार वापसी
इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज की टीम 114 रन ही बना पाई थी और पांच विकेट से यह मैच हार गई थी। विराट कोहली इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। रोहित ने भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। दूसरे मैच में रोहित और विराट नहीं खेले। ऐसे में टीम इंडिया 181 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने छह विकेट से मैच जीता। अब तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
06:14 PM, 01-Aug-2023
IND vs WI 3rd ODI Live: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी; भारतीय टीम में दो बदलाव, अक्षर-उमरान बाहर
Live Cricket Score, India vs West Indies (IND vs WI) 3rd ODI: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी।