भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम सात बजे होगी। वहीं, टॉस शाम साढ़े बजे होगा। टीम इंडिया ने सीरीज की शुरुआत पहला वनडे जीतकर की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने भारत को कड़ी शिकस्त दी। तीसरा और आखिरी वनडे सीरीज का फैसला करेगा।
भारत पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पिछली बार 2006 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी थी। तब भी भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर गया था और 4-1 से हार गया था। इसके बाद से भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं। टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है। हारने पर टीम के हाथ से सीरीज निकल जाएगी। साथ ही वनडे विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे।