08:02 PM, 03-Aug-2023
IND vs WI T20 Live: वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है। उसके ओपनर ब्रेंडन किंग और कायेल मेयर्स क्रीज पर उतरे हैं। भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की है। वेस्टइंडीज ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं।
07:39 PM, 03-Aug-2023
IND vs WI T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: कायेल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
07:34 PM, 03-Aug-2023
IND vs WI T20 Live: टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। भारत के लिए मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है।
07:27 PM, 03-Aug-2023
IND vs WI T20 Live: भारत के लिए दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
भारत के लिए दो खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा का नाम तय हो गया है। दोनों अपना पहला टी20 मैच खेलेंगे।
06:52 PM, 03-Aug-2023
IND vs WI T20 Live: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का किया फैसला, कायेल मेयर्स और ब्रेंडन किंग क्रीज पर
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (तीन अगस्त) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। इससे पहले टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी। टी20 में भारत की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पड़ होगी।