भारत का वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच डोमिनिका के मैदान में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भारत की 2023-25 WTC साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया पुरानी यादों को भुलाकर जीत से शुरुआत करना चाहेगी। साथ ही इस बार टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 24 वर्षों में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।