IND vs WI Test Live: विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक, भारत का स्कोर 310 रन के पार

IND vs WI Test Live: विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक, भारत का स्कोर 310 रन के पार


08:05 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Live Score: विराट कोहली का शतक, जडेजा का अर्धशतक

विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। इस मामले में उन्होंने महान डॉन ब्रैडमैन के शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन कोई भी 48 से ज्यादा स्कोर नहीं बना पाया था। यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट का 76वां शतक है। वनडे में वह 46 और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 105 गेंदों पर टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद जडेजा ने ट्रेडमार्क तलवारबाजी के अंदाज में बल्ला घुमाकर जश्न मनाया। 91 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 317 रन है। फिलहाल कोहली 102 रन और जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

07:52 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Live Score: विराट कोहली 90s में पहुंचे

भारत ने अपनी पहली पारी में 88 ओवर की समाप्ती पर चार विकेट गंवाकर 305 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 171 गेंदों में 94 रन और रवींद्र जडेजा 98 गेंदों में 46 रन बनाकर नाबाद हैं। जडेजा अपने 19वें टेस्ट अर्धशतक से सिर्फ चार रन और कोहली अपने 29वें शतक से छह रन दूर हैं।

07:37 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Live Score: पहले दिन रहाणे-शुभमन रहे थे फेल

इससे पहले यशस्वी जायसवाल 57 रन, शुभमन गिल 10 रन, रोहित शर्मा 80 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए। विंडीज की ओर से रोच, गैब्रियल, वारिकन और होल्डर ने अब तक एक-एक विकेट लिए हैं।

07:35 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Live Score: विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच

यह विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं। 

07:33 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 161 गेंदों में 87 रन और रवींद्र जडेजा 84 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दोनों के बीच कल तक 201 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हुई थी। आज यह दोनों टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। इसके बाद ईशान किशन का भी आना बाकी है। 

07:05 PM, 21-Jul-2023

IND vs WI Test Live: विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में जड़ा शतक, भारत का स्कोर 310 रन के पार

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन भारत ने चार विकेट गंवाकर 288 रन बनाए थे। आज टीम इंडिया उससे आगे खेलना शुरू करेगी। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा नाबाद रहे थे। कोहली का यह 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है और वह इस मैच में शतक लगाकर इसे खास बनाना चाहेंगे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *