भारत बनाम वेस्टइंडीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीते 21 सालों में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें इस अवधि में यह नौवीं टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। खास बात यह है कि पिछली आठ टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा रहा है। पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे है और गुरुवार को क्वींस पार्क ओवल में यह टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी। वैसे भी यह टेस्ट खास है। दोनों टीमों के बीच यह सौवां टेस्ट मैच होगा। रोहित शर्मा को उम्मीद है इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज उन्हें टक्कर देगी। वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन की उम्मीद कम है। उसे पहले टेस्ट में सस्ते में आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे से इस टेस्ट में रनों की उम्मीद होगी।
लगातार सात टेस्ट विंडीज से जीत चुका भारत
भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30 में वेस्टइंडीज को और 23 में भारत को जीत हासिल हुई है। 46 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन बीते 21 वर्षों से वेस्टइंडीज ने भारत से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस दौरान दोनों टीमों ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें भारत को 15 में जीत हासिल हुई है। नौ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 2016 के बाद से दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की यह चौथी सीरीज है और भारत ने यह सातों टेस्ट मैच जीते हैं। पोर्ट ऑफ स्पेन में टीम इंडिया अपने इस शत-प्रतिशत रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए उतरेगी।