11:09 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: फरगना हक का अर्धशतक
फरगना हक ने 97 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने निगर सुल्ताना के साथ भी अच्छी साझेदारी की है और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में ले गई हैं।
10:56 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। अनुभवी फरगना हक और कप्तान निगर सुल्ताना की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों तेज गति से रन बना रही हैं। फरगना अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुकी हैं। 31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 116 रन है।
10:54 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
93 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा है। शमीमा सुल्ताना अर्धशतक लगाकर आउट हो चुकी हैं। स्नेह राणा की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच पकड़ा। शमीमा ने 78 गेंद में 52 रन बनाए। अब फरगना हक के साथ कप्तान निगर सुल्ताना क्रीज पर हैं।
10:50 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: शमीमा का अर्धशतक
शमीमा सुल्ताना ने 76 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। उनकी शानदार पारी के चलते बांग्लादेश की टीम बेहतर स्थिति में पहुंच गई है। 26 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के 91 रन है।
10:05 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 रन के पार
बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शमीमा सुल्ताना और फरगना हक की जोड़ी अच्छी लय में दिख रही है और दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रही हैं। ये दोनों अच्छी साझेदारी कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहती हैं। 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 55/0 है।
09:46 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश ने पावरप्ले में 32 रन बनाए
इस मैच में बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की है। पावरप्ले में बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट खोए 32 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम भले ही विकेट बचाने में सफल रही हो, लेकिन धीमी रन गति आगे चलकर टीम पर भारी पड़ सकती है। 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन है।
09:17 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश की धीमी शुरुआत
बांग्लादेश की टीम ने धीमी शुरुआत की है। भारतीय तेज गेंदबाज अमनजोत कौर और मेघना सिंह ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा है। चार ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है।
09:08 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह।
बांग्लादेश: शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्टोरी, फरगना हक, लता मंडल, रितु मोनी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), राबेया खान, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, मारुफा अख्तर।
09:06 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीता
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। वहीं, भारतीय टीम में प्रिया पुनिया की जगह शेफाली वर्मा को मौका दिया गया है।
09:03 AM, 22-Jul-2023
INDW vs BANW Live Score: पहला मैच हार गई थी भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत ने जीते थे, लेकिन आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया यह सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी। इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच भी भारतीय टीम हार गई थी। महिला वनडे क्रिकेट में यह बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली हार थी। हालांकि, अगला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब भारत की कोशिश यह मैच जीतकर वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम करने की होगी।
08:58 AM, 22-Jul-2023
IND W vs BAN W Live: फरगना हक का अर्धशतक, बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 150 रन के पार
Women’s Cricket Live Score Today, IND W vs BAN W 2023: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।