06:33 AM, 24-Sep-2023
IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और मैच की पहली ही गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने विकेट लिया है। उन्होंने साथी रानी को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। रानी अपना खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। अब समीमा सुल्ताना के साथ सोभाना मोस्त्री क्रीज पर हैं।
06:21 AM, 24-Sep-2023
IND W vs BAN W Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: निगर सुल्ताना (कप्तान), मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबेया खान, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर)।
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), अमनजोत कौर, शेफाली वर्मा, कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधु, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर।
06:16 AM, 24-Sep-2023
IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
बांग्लादेश की कप्तान निगर सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में बारिश के आसार काफी ज्यादा हैं। ऐसे में सुल्ताना का यह फैसला उनकी टीम को मुश्किल में डाल सकता है।
06:10 AM, 24-Sep-2023
IND W vs BAN W Live Score : यह मैच भी नहीं खेलेंगी हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर यह मैच नहीं खेलेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ही उनके व्यव्हार के लिए उन पर दो मैच बैन लगाया गया है। इस लिहाज से यह उनका दूसरा मैच होगा, जिसमें वह टीम के साथ रहेंगी, लेकिन प्लेइंग 11 में नहीं। अगर भारतीय टीम हरमनप्रीत के बिना यह मैच जीत जाती है तो फाइनल मैच में खेलने के लिए वह उपलब्ध रहेंगी।
06:05 AM, 24-Sep-2023
IND W vs BAN W Live Score: एक रन पर बांग्लादेश के दो विकेट गिरा, पूजा ने पहले ओवर में दोनों ओपनर्स को आउट किया
Asian Games Cricket Live Score Today, IND W vs BAN W Semi-Final 2023 : नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला टीम का सामना बांग्लादेश के साथ है। यह सेमीफाइनल मुकाबला है और टीम इंडिया इसे जीतकर अपना पदक पक्का करना चाहेगी। यह मैच जीतने वाली टीम कम से कम रजत पदक पक्का कर लेगी।