03:02 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा
बांग्लादेश की महिला टीम ने भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 114 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर में मिन्नू मनी ने शमैमा सुल्ताना को जेमिमा रॉड्रिग्स के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सकीं। इसके बाद शाथी रानी को पूजा वस्त्राकर ने क्लीन बोल्ड किया। वह 22 रन बना सकीं। कप्तान निगर सुल्ताना रन आउट हो गईं। वह दो रन बना सकीं। शोभना मोस्तरी को शेफाली वर्मा ने विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के हाथों स्टंप कराया। वह 23 रन बना सकीं। रितु मोनी 11 रन बनाकर रन आउट हो गईं। शोर्ना अख्तर ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स लगाए। वह 28 गेंदों में दो छक्के की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर वस्त्राकर, मिन्नू और शेफाली को एक-एक विकेट मिला।
02:47 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: बांग्लादेश को चौथा झटका
16वें ओवर में शेफाली वर्मा ने शोभना मोस्तरी को विकेटकीपर यस्तिका के हाथों स्टंप आउट कराया। शोभन 23 रन बना सकीं। 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट गंवाकर 80 रन है। फिलहाल रितु मोनी और शोर्ना अख्तर क्रीज पर हैं।
02:40 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: 13 ओवर के बाद बांग्लादेश 70/3
13 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 70 रन बना लिए हैं। शोभना मोस्तरी 18 रन और शोर्ना अख्तर तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। नौवें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने शाथी रानी को क्लीन बोल्ड किया। वह 22 रन बना सकीं। इसके बाद 11वें ओवर में बरेड्डी अनुषा के ओवर में कप्तान निगर सुल्ताना रन आउट हो गईं। वह दो रन बना सकीं।
02:05 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: पावरप्ले में बांग्लादेश ने 34 रन बनाए
छह ओवर के बाद बांग्लादेश ने एक विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। फिलहाल शोभना मोस्तरी छह रन और शाखी रानी 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पांचवें ओवर में मिन्नू मणि ने शमीमा सुल्ताना को जेमिमा रॉड्रिग्स के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंदों में 17 रन बना सकीं। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।
02:00 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सलमा खातून, शमीमा सुल्ताना, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, मारुफा अख्तर, शोभना मोस्तरी, शाथी रानी, सुल्ताना खातून, राबेया खान।
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि।
Congratulations to Anusha Bareddy and Minnu Mani who make their India debut today in the first T20I against Bangladesh. 🧢😊👍 #TeamIndia #BANvIND pic.twitter.com/WeIYAFEsnW
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 9, 2023
12:58 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: टीम में दो विकेटकीपर मौजूद
यास्तिका भाटिया और भारतीय टीम में शामिल असम की पहली महिला क्रिकेटर उमा छेत्री टीम में दो विकेटकीपिंग विकल्प हैं। बांग्लादेश की टीम से हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा पर दबाव होगा जो 2019 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से ही शॉर्ट गेंद के खिलाफ जूझती दिखी हैं।
12:57 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: दीप्ति निभा सकती हैं फिनिशर की भूमिका
ऋचा की गैर मौजूदगी से अनुभवी दीप्ति शर्मा से ‘फिनिशर’ की भूमिका निभाने की उम्मीद होगी। वहीं पूजा वस्त्राकर और अमनजोत को भी पारी के अंत में तेजी से रन जुटाकर योगदान करना होगा। भारतीय महिला टीम हालांकि पूरी सुविधाओं के बावजूद अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने में नाकाम रही है। टीम को कई पहलुओं में सुधार करना होगा जिसमें फिटनेस, गेंदबाजी और ‘फिनिशर’ की कमी शामिल है।
12:57 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: रेणुका और ऋचा घोष चोटिल
भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछले 12 महीनों में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर और विकेटकीपर ऋचा घोष रही हैं जो क्रमश: चोट और फिटनेस मुददों के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इनकी अनुपस्थिति से नए चेहरों को प्रभावित करने का मौका मिलेगा।
12:57 PM, 09-Jul-2023
IND vs BAN Live: नए चेहरों को मिल सकता है मौका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नए चेहरों से मौकों का फायदा उठाने की उम्मीद करेगी और साथ ही चाहेगी कि ‘फिनिशर’ भी अपने खेल में निखार करें। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम का यह चार महीनों में पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला टीम पिछली बार मैदान पर दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 विश्व कप में दिखी थी जिसमें उसे नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया से करीबी हार मिली थी। इस टी-20 सीरीज के बाद 16 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
12:53 PM, 09-Jul-2023
IND W vs BAN W Live Score: बांग्लादेश ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया, पूजा-मिन्नू और शेफाली को एक-एक विकेट
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम करीब चार महीने बाद मैदान पर उतरी है। उसने पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में खेला था। टीम इंडिया अब इस नए सत्र का आगाज शानदार अंदाज में करना चाहेगी।