Independence Day : समारोह स्थल के पास न गिरे पतंग, पुलिस अलर्ट, पूर्वी दिल्ली में भी छतों पर जवानों की तैनाती

Independence Day : समारोह स्थल के पास न गिरे पतंग, पुलिस अलर्ट, पूर्वी दिल्ली में भी छतों पर जवानों की तैनाती



demo pic…
– फोटो : social media

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल के पास कोई पतंग न गिरे इसे लेकर दिल्ली पुलिस गंभीर है। अमूमन पतंगबाजों पर नजर रखने के लिए लालकिला और आसपास छतों पर जवानों की तैनात कर दिया जाता था। इसके बावजूद कई बार समारोह स्थल के पास पतंग आकर गिर जाती थी। 

इस बार समारोह के दौरान कोई चूक न हो इसलिए दिल्ली पुलिस पतंगबाजों पर नजर रखने के लिए उत्तरी, मध्य, उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिले में छतों पर जवानों को तैनात करेगी। पहले सिर्फ मध्य और उत्तरी जिला में जवानों की तैनाती की जाती थी। पहली बार उत्तर-पूर्वी और शाहदरा जिले की छतों पर जवान तैनात रहेंगे। ये जवान सुनिश्चित करेंगे कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लोग पतंगबाजी न करें।

अधिकारियों का कहना है कि आदेश न मानने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वर्ष 2016 और 2017 में कार्यक्रम के दौरान मंच के नजदीक पतंग आकर गिरी थी। एक बार तो ठीक प्रधानमंत्री के नजदीक पतंग आकर गिरी थी। इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया था। पहली बार उत्तरी और मध्य दिल्ली में सड़कों, छतों और समारोह स्थल के नजदीक 500 से अधिक काइट कैचर तैनात होंगे। 

यह लालकिला की ओर जाने वाली पतंगों को बड़ी-बड़ी झाड़ की मदद से पहले ही रोक लेंगे। इसके अलावा शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिले में 200 जवानों को छतों पर तैनात किया जाएगा। फिलहाल दिल्ली पुलिस के जवान आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों से मिलकर अपील कर रहे हैं कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पतंगबाजी न करें। यदि ऐसा करता कोई मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *